
Maharajganj : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी महराजगंज का दौरा , लाभार्थियों को वितरित करेंगी प्रमाण पत्र
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को महराजगंज के दौरे पर रहेंगी।इस दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी किट और पोषण पोटली वितरित करेंगी। राज्यपाल का हेलिकॉप्टर सुबह 09:20 बजे पुलिस लाइंस महराजगंज के हेलीपैड पर उतरेगा जहां से वे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगी। कार्यक्रम में महामहिम भूमिपट्टा वितरण, आंगनवाड़ी किट वितरण और अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को सौपेंगी। उसके बाद वह जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल